Homeराजस्थानअलवरकृष्ण दहिया ने ऊंची कूद में मारी बाजी

कृष्ण दहिया ने ऊंची कूद में मारी बाजी

बानसूर । स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार द्वारा आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन राजकिय उच्च माध्यमिक विधालय नारायणपुर मे किया गया। जिसमे आरसीआई स्कूल बानसूर के कक्षा 12 के छात्र कृष्ण कुमार दहिया पुत्र रामावतार दहिया ने 19 वर्षीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे भाग लेकर दो प्रतियोगिताओं ऊंची कूद व भाला फेक प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्राप्त अंकों के आधार पर उसे कोटपूतली बहरोड जिले के सर्वश्रेष्ठ एथलीट अवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही खिलाड़ी विद्यार्थी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। खिलाड़ी विद्यार्थी की इस उपलब्धि पर आयोजकों द्वारा पीटीआई उदय भान तथा विद्यार्थी को गोल्ड मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। संस्था निदेशक विजय कुमार यादव तथा मैनेजमेंट टीम ने समस्त स्टाफ, क्षेत्र वासियों विद्यार्थी तथा उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।इससे पहले भी आरसीआई विद्यालय से कई विद्यार्थियों ने अलग-अलग जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं। छात्र कृष्ण कुमार दहिया अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दिनांक 5/11/2024 से 11/11/2024 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता केन्द्र रा.उ. मा. विधालय राजगढ चुरू मे भाग लेने जाएगा । संस्थान निदेशक ने बताया विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित रखना ही शिक्षा नहीं है। विद्यार्थियों का ऑल ओवर स्किल डेवलपमेंट होना बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष आरसीआई स्कूल की ओर से बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, टेबल टेनिस, जूडो, एथलेटिक्स आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों को जिला तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES