Homeराजस्थानजयपुरसमन्वित खेती को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं किसान – कृषि...

समन्वित खेती को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं किसान – कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा

promote integrated farming

तीन दिवसीय किसान मेले का जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन

स्मार्ट हलचल/कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीना ने श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित
तीन दिवसीय कृषि मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी निभाई। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सर्वप्रथम किसान मेले में कृषि प्रदर्शनियों का अवलोकन किया । डॉ मीणा ने सभी स्टॉल के अवलोकन के दौरान वैज्ञानिकों,अधिकारियों एवम प्रदर्शनी आयोजको से किसान के रूप में नवीन तकनीकी की जानकारी प्राप्त की। डॉ मीणा ने अपने उद्बोधन में किसान मेले की प्रशंसा करते हुए कहा की किसान मेला कृषकों एवम् कृषि वैज्ञानिकों को एक साथ लाने का कार्य करता है। साथ ही कहा की विश्विद्यालय द्वारा तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन करना एक अनूठी पहल है। इस मेले से किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि से संबंधित बहुत ही महत्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने का मोका मिलता है ।
यह कृषि मेला एक महत्वपूर्ण अवसर है जहां किसान नवीनतम कृषि तकनीकी उपकरण और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।इस कृषि मेले से हमे अपनी खेती को बेहतर बनाने और उन्नति के मार्ग पर बढ़ने मे मदद मिलेगी ।कृषि में रसायनों के उपयोग कम करने हेतु का किसानों को जैविक एवम प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होना चाहिए। कृषि आय बढ़ाने हेतु समन्वित खेती प्रणाली को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल जी मीणा ने विश्वविद्यालय के वर्षा जल संरक्षण में हेतु किए कार्य की प्रशंशा करते हुए पूरे देश में अनुकरणीय बताया। साथ ही कहा कि जोबनेर विश्वविद्यालय ने कृषि क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों एवं नवचारो के माध्यम से प्रदेश के कृषि विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। डॉक्टर किरोडी लाल ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं किसान की समस्या समझता हूं किसान भाइयों को विश्वास दिलाया कि मैं कृषि में विकास हेतु हर संभव प्रयास करूंगा। डॉ मीणा ने राजस्थान को इजरायल समकक्ष मरू प्रदेश बताते हुए इजरायल की नव तकनीकी को ग्राह्य बनाने हेतु किसानों,वैज्ञानिकों एवम कृषि अधिकारियों को इजरायल के किसानों के फार्म पर अवलोकन एवम प्रशिक्षण हेतु योजना विकसित करने का आह्वान किया।
स्वागत उद्बोधन में कुलपति डॉ बलराज सिंह ने सर्वप्रथम विश्विद्यालय द्वारा कृषि अनुसंधान,प्रसार एवम शिक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कृषि नवाचारों को किसानों तक त्वरित पहुंचाने के उद्देश्य से किसान मेलो की महता बताई। डॉ बलराज सिंह ने कृषि मंत्री जी को राजस्थान में कृषि के साथ उद्यानिकी में उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए दुर्गापुरा में उद्यानिकी महाविद्यालय को शीघ्र विकसित करने का विश्वास दिलाया।सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय किसान मेले से 15 हजार से अधिक किसान एवम किसान महिलाओ ने भागीदारी निभाई ।इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों एवम महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया एवम नवचारो से रूबरू हुए। किसान मेले में लगभग 100 से अधिक कृषि प्रदर्शनियां लगाई गयी।
कार्यक्रम के दौरान प्रसार शिक्षा निदेशालय की फार्म टेक एशिया कृषि स्मारिका 2024 का विमोचन भी किया गया।
अंत में डॉ सुदेश कुमार ने सभी किसानों व अतिथियों का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया।
इस किसान मेले के समापन समारोह में डॉ. अरूण कुमार तोमर, डॉ. सुदेश कुमार, श्री जसवंत बामनिया, श्री रूशभ शाह, इत्यादि मंचासीन रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
new year
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES