मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ पर पंडित मदन काटिया बेगूं एवं श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ वेद विद्यालय के आचार्य पंडित नारायण लाल शर्मा के द्वारा निर्धारित मुहूर्त के अनुसार 1 नवंबर 2024 को दीपावली मनाई जाएगी उससे पूर्व 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस के दिन श्री महालक्ष्मी पूजन ,श्री कुबेर पूजन एवं श्री धनवंतरी पूजन ,अभिजीत मुहूर्त 12:15 बजे किया जाएगा !
31 अक्टूबर को रूप चतुर्दशी एवं नरक चतुर्दशी के अवसर पर सायं कालीन आरती के समय श्री जोगणिया माता मंदिर परिसर में 1100 दीपों का दीपदान किया जाएगा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उक्त दिन ब्रह्म मुहूर्त में तीर्थ सरोवर नदी पर जल स्नान करने से नरक से मुक्ति मिलती है एवं स्वर्ग एवं सौंदर्य की प्राप्ति होती है
1 नवंबर 2024 अमावस्या शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त 12:15 बजे दीपावली पूजन होगा श्री जोगणिया माता मंदिर में विराजित श्री महालक्ष्मी गणेश जी सरस्वती जी का पूजन कर संस्थान के बही खातों ,वाहनों का पूजन होगा एवं सायं कालीन आरती पर 1100 दीप श्री जोगणिया माता परिसर में जलाए जाएंगे अगले दिन 2 नवंबर को सुबह 8:15 बजे गोवर्धन पूजा होगी एवं उसके पश्चात श्री जोगणिया मातेश्वरी एवं श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर धारला में पूजन कर अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा उसके बाद अभिजीत मुहूर्त 12:15 बजे गायों एवं बैलों का षोडशोपचार पूजन कर उन्हें लापसी का सेवन करवाया जाएगा l