वाराणसी। स्मार्ट हलचल / पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यों में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, “हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक विकास में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। इसे जड़ से मिटाने के लिए नागरिकों, निजी क्षेत्र और सरकार को मिलकर काम करना होगा।” उन्होंने सभी से भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्क रहकर ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्च मानकों का पालन करने का आह्वान किया।
उन्होंने शपथ में शामिल मुख्य बिंदु बताए, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कर्मचारी रिश्वत न लें और न दें, कार्यों में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखें, जनहित के कार्य करें, और भ्रष्टाचार की घटनाओं की उचित एजेंसी को सूचना दें।
इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, जैसे अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, और अन्य शाखा अधिकारियों ने भी भाग लिया और भ्रष्टाचार मिटाने तथा नए भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता आयोग की वेबसाइट https://pledge.cvc.nic.in पर जाकर ई-शपथ लेने के लिए जागरूक किया गया।
सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। 29 अक्टूबर को भारतेंदु सभागार में कर्मचारियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं, 30 अक्टूबर को अधिकारी क्लब में “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि यह कार्यक्रम भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।