Homeभरतपुरराजस्थान सरकार के निर्देशानुसार भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प के...

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

शशिकांत शर्मा
वैर ।स्मार्ट हलचल /राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित वाहन का निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर आगमन हुआ, जिसका उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व डे नोडल अधिकारी एवं स्वागत समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया. साथ ही वाहन में संचालित एल ई डी द्वारा प्रधान मंत्री के संदेश अनुसार 2047 तक विकसित भारत बनाए जाने के लिए उपस्थित सभी लोगो ने संकल्प लिया। शिविर के दौरान मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद रंजीता कोली ने शिविर का निरीक्षण कर केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुचाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान कर योजनाओं जानकारी से अवगत कराया, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,शिक्षा विभाग का धरती करे पुकार कार्यक्रम,कैंप में प्रतिभाओ तथा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मौके पर कैंप में उज्ज्वला योजना,विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान कार्ड,मेरा भारत वॉलिंटियर्स का पंजीयन भी किया गया। कृषि विभाग के द्वारा नैनो यूरिया के छिडकाव एवं कृषि के उन्नत तरीकों से भी अवगत कराया. ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधान मंत्री आवास योजना,अंत्योदय योजना, नरेगा योजना , अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना की सफलता की कहानी से अवगत कराया। शिविर में मौके पर तहसीलदार महोदय द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को गैस कनेक्शन सामग्री सहित प्रदान किया गया, शिविर में जन प्रतिनिधियों सहित ग्राम पंचायत एवं ब्लाक स्तर के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES