पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शंभूगढ़ थाने के गढ़वालो का खेड़ा में करीब डेढ़ वर्ष पहले नाता विवाह करने वाली एक विवाहिता ने शुक्रवार को रात करीब 8 बजे अपने ससुराल में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।विवाहिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।वही मृतका के पीहर पक्ष ने उसके जेठ पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शम्भुगढ़ थाने के दीवान सत्यनारायण ने बताया कि थाना क्षेत्र के गढ़वालो का खेड़ा में रहने वाला सत्यनारायण प्रजापत की पत्नी पूजा उम्र 20 वर्ष ने शनिवार को रात करीब 8 बजे अपने ससुराल में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।महिला को इलाज एक लिए जिला अस्पताल लाया गया।जिला अस्पताल में शनिवार रविवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे पूजा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूचना पर रविवार को थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहा मृतका के पिता चंपालाल निवासी आमेसर ने पुलिस को एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी पूजा का करीब डेढ़ वर्ष पहले सत्यनारायण से नाता विवाह हुआ था।पूजा को उसका जेठ आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि विवाहिता की शादी को करीब डेढ़ वर्ष ही हुआ था इसलिए मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।