Homeराजस्थानअलवरमंदिर पुजारी के साथ युवकों ने की मारपीट,मुकदमा दर्ज

मंदिर पुजारी के साथ युवकों ने की मारपीट,मुकदमा दर्ज

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/हरसौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा में स्थित भौमिया बाबा मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुजारी ने हरसौरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 6:30 बजे की है। मंदिर के पुजारी मोहनदास महाराज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह कई वर्षों से रघुनाथपुरा के भौमिया बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह, मंदिर की सफाई के बाद वह वहीं बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव के हीं कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर ट्रैक्टर में भरकर मंदिर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और पुजारी को मंदिर के अंदर घसीट कर लाठी-डंडों से पीटा। पुजारी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मंदिर पहुंचे, जिससे हमलावर भाग गए। इस हमले में पुजारी के सिर, हाथ, और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुजारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, मारपीट करने वाले आरोपी उनके परिवार के ही सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को महाराज ने तेज आवाज में गाने बजाने से मना किया था, जिससे कहासुनी हो गई थी। इसी विवाद के चलते शुक्रवार सुबह मारपीट की घटना हुई। इन लोगों के बीच पहले भी रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने पुजारी की मेडिकल जांच करवाई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES