Homeभीलवाड़ाआदर्श विद्या मंदिर द्वारा भाई दूज पर पूर्व छात्र छात्राओं का स्नहे...

आदर्श विद्या मंदिर द्वारा भाई दूज पर पूर्व छात्र छात्राओं का स्नहे मिलन समारोह का हुआ आयोजन

मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ के पूर्व छात्र परिषद मांडलगढ़ का स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को प्रातः आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्षित पंवार पार्षद, नगरपालिका मांडलगढ़ ने की स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गणपतसिंह वर्मा ने बताया कि, स्नेह मिलन कार्यक्रम की शुरूवात माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व छात्रों ने विद्यालय में अध्ययन की यादे ताजा की तथा स्वयं के अनुभव व्यक्त किये।
मुख्य वक्ता सत्यनारायण कुमावत सह संयोजक प्रज्ञा प्रवाह राजस्थान क्षेत्र ने उपस्थित पूर्व छात्रों को एक संकल्प निर्धारित करते हुए अपने सुनहरे भविष्य के लिए अभी से प्रयास करने का आव्हान् किया तथा इस कार्य में अभिभावकों के सहयोग को आवश्यक बताया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे पार्षद हर्षित पंवार ने कहा कि
जीवन के हर पहलु में सकारात्मक भाव जरूरी है सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्ति को आगे बढ़ता है। अपने अध्ययन समय के अनुभव साझा किए ।
मुख्य अतिथि प्रहलाद तम्बोली सहायक प्रोग्रामर, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मांडलगढ़ ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से जीवनपरक, मूल्यवान शिक्षा ग्रहण करके, उच्च पदों पर आसीन होने के दृढ़ संकल्प रखकर आगे पढ़ने की सलाह दी।
एवं विशिष्ट अतिथि भंवरसिंह राणावत प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय जहाजपुर ने पूर्व छात्रों को जीवन में विनम्र एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का आव्हान किया।
स्नेह मिलन कार्यक्रम में पूर्व छात्र-छात्राओं ने संक्षिप्त प्रेरक उद्धबोधन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय से जुड़े हुए अनुभवों को प्रस्तुत किया।

स्नेह मिलन कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव ओमप्रकाश दरोगा, पूर्व छात्र परिषद मांडलगढ़ के संयोजक युवराज पटवा सैकड़ो पूर्व छात्र, छात्रा, आचार्य एवं स्थानीय विद्यालय के आचार्य, दीदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संदीप भाटिया ने एवं आभार प्रकटीकरण पूर्व छात्र परिषद संयोजक जोगेन्द्रसिंह चौहान ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES