भीलवाड़ा । बागेश्वर धाम के आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र शास्त्री तय समय पर अपने चार्टर प्लेन द्वारा बुधवार सुबह हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचे । जहां आयोजन समित के पदाधिकारियों ने गर्म जोशी से उनका स्वागत सत्कार किया । वहां से कार द्वारा वह कथा स्थल के लिए रवाना हो गए । आज से 10 नवंबर तक भव्य कथा का आयोजन होगा इस दौरान 8 नवंबर को बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा । कथा के लिए 1,75,000 वर्ग फिट में वाटर प्रूफ विशाल जर्मन डोम तैयार किया गया हैं जिसमे एक लाख लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा पांडाल में 40 बड़ी एलईडी लगाई गई है । कथा सुनने के लिए देश भर से भक्त भीलवाड़ा पहुचेंगे । पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है । सुरक्षा की दृष्टि से एक हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे वही ड्रोन से निगरानी की जाएगी । कथा में आने वालें 10 भेक्तो के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है । भक्तगण पांडाल में ही विश्राम कर सकेंगे । भोजन के लिए श्रद्धालुओं को कथा स्थल से 500 मीटर दूर हनुमान टेकरी आश्रम जाना होगा ।