Duty Sense Fortnight Program
लखन झांझोट
लाखेरी – स्मार्ट हलचल/राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा लाखेरी द्वारा मंगलवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लाखेरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती, डॉक्टर सुभाष चंद्र बोस एवं युवा प्रणेता स्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर अक्षत तिलक लगाकर दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की गई। कार्यक्रम के दौरान शाखा के अनेक शिक्षकों ने अपने उद्बोधन के दौरान कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली गई एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त के बैठक में शाखा पर्यवेक्षक अशोक कुमार नागर ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए राष्ट्र हित में शिक्षा विद्यार्थियों को देने की बात कही।बैठक में उपशाखा का अध्यक्ष गोविंद लाल मीणा ने अपने महापुरुषों के जीवन मूल्यों व आदर्शो को जीवन में उतारकर बच्चों को संस्कार दिए जाने की बात पर जोर दिया।