बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- उपखण्ड क्षेत्र के उमा जी का खेड़ा गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित स्मारक पर बिजोलिया बेंगू किसान आन्दोलन के प्रणेता स्व.माणिक्य लाल वर्मा की 55वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अ.भा.श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय धाकड़ ने बताया की श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ स्वर्गीय माणिक्य लाल वर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व माल्यार्पण के साथ हुआ। ततपश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान वक्ताओ ने अपने उद्बोधन में वर्मा साहब के बताए आदर्शों पर चलते हुए समाज सेवा के लिए तत्पर रहने एवम् विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया साथ ही 2 मिनिट का मोन धारण कर एवम् सभी ने मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भूरा लाल धाकड़ अध्यक्ष माणिक्य लाल वर्मा स्मारक समिति एवम् मुख्य अतिथि के रूप में वर्मा साहब के दौहित्र रोहित माथुर जयपुर ने की। मुख्य वक्ता नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा एवम् शक्ति नारायण शर्मा संगठन महामंत्री ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश खंडेलवाल विधायक प्रतिनिधि, हीरा लाल जोगी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,राजपाल नाथ विश्व हिन्दू महासंघ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष,अर्जुन ब्रह्मभट्ट मांडलगढ़ नगर अध्यक्ष भाजपा,सुगन लाल धाकड़ उपरमाल किसान पंचायत अध्यक्ष,प्यार चंद धाकड़ विद्यालय विकास प्रबंध कमेटी, कुलदीप केलानी प्राध्यानाध्यपक, शिव चंद्रवाल सरपंच प्रतिनिधि बिजोलिया, दिनेश धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि उमा जी का खेड़ा, बजंरग दल महाविद्यालय प्रमुख राकेश बंजारा कॉलेज, डॉ.डी.एस.मेहर, सत्यनारायण मेवाड़ा, जगदीश साँखला, संजय चौहान, वेदप्रकाश तिवाड़ी, हीरा सिंह सोलंकी, मुकेश धाकड़,अनिल खटिक,बजरंग दल पूर्व प्रखड़ सयोंजक दीपक गौड़, यशवंत पुंगलिया,फूल चंद किराड़,माँगी लाल किराड़,हीरा लाल अहीर,करण मेहरा गिरधारी शर्मा,प्रकाश मीणा,जगदीश पूरी,मिट्ठू सिंह,चंद्रशेखर मेवाड़ा,अशोक धाकड़,देवकरण सोलंकी,मोनू टेलर,तीर्थ यादव, मोडूराम धाकड़ ,शंभुलाल किराड़ सहित सैकड़ो ग्रामीणवासी मोजुद रहे। मंच संचालन पी.टी.आई. सोहराब हुसैन ने किया।