National Girls Day Week
योगेश कुमार गुप्ता
चाकसू (स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह 19 जनवरी से 24 जनवरी कार्यक्रम के अंतर्गत महिला अधिकारिता विभाग व सुपरवाइजर नीतू शर्मा की ओर से चाकसू विधानसभा श्रेत्र के सभी ग्राम पंचायत व चाकसू मे आदर्श विधा मंदिर मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुपरवाइजर महिला अधिकारिता विभाग नीतू शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस को ब्लॉक स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। द्वितीय दिवस को सरकारी विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या निषेध व बाल विवाह रोकथाम के बिंदुओं पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं को आयोजन करवाया गया। तृतीय दिवस को शहर के सरकारी कार्यालय,भवनों व विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए लोगो चस्पा किए गए। आदर्श विधा मंदिर विधालय मे मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि कैलाश शर्मा/पूर्व कृषि मण्डी अध्यक्ष,नगरपालिका पार्षद त्रिवेणी शर्मा ,मेहराज खान ,जेण्डर स्पेशलिस्ट प्रवीण कुमार सिन्हा , नाथू लाल खण्डेलवाल अध्यक्ष आदर्श विधा मंदिर चाकसू ,घनश्याम बाहेती व्यवस्थापक आदर्श विधा मंदिर , सुमेर सिंह शेखावत प्रधानाचार्य आदर्श विधा मंदिर ,सीमा शर्मा माध्यमिक आदर्श विधा मंदिर मे बताया की जन्म से पहले भ्रूण जांच करवाना जघन्य अपराध को लेकर टॉक शो वह कम्युनिटी बैठक आयोजित की गई।