R.U.M.A. School Salavatiya
बलवन्त जैन
बिजौलियां,स्मार्ट हलचल- उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलावटीया में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन उपसरपंच विरेंद्र धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिलीप सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बिजौलियां रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। विद्यालय के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर सत्कार किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों के द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गत वर्ष मे श्रेष्ठ परिणाम देने वाले अध्यापको को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वार्ड सदस्य मनोज सोनी, प्रधानाचार्य रेखा कनोजिया, लोकेश मीणा, एसडीएमसी सदस्य शंकर रेगर, देवकरण यादव, शिव कुमार स्वर्णकार प्रधानाध्यापक जाड़ोली, जयदीप राजपूत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राजेश शर्मा के द्वारा किया गया।