Homeराजस्थानअलवरभनोखर में 75वें संविधान दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

भनोखर में 75वें संविधान दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

भनोखर में 75वें संविधान दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

दिनेश लेखी

कठूमर। स्मार्ट हलचल /उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भनोखर में संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित कर संविधान निर्माण से लेकर संविधान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालकर संविधान की विशेषताओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संविधान में प्रत्येक जाति, धर्म, क्षेत्र के नागरिक को समान अवसर प्रदान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हमें हमारे देश के संविधान के महत्व को समझने और इसके प्रावधानों का पालन करने का अवसर प्रदान करता है। हमें अपने देश के संविधान को समझना चाहिए और इसके प्रावधानों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान हमारे देश की आधारशिला है और यह हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता, और बंधुत्व के मूल्यों की याद दिलाता है।
इस मौके पर महिला व पुरूषो ने बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान के रास्ते पर चलकर अपने बच्चों के भविष्य को बनाने की सब शपथ ली।
इस मौके पर हरवीर यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष जोरमल जाटव, डायरेक्टर महेश मीणा, डायरेक्टर लखन डायरेक्टर, सुरेंद्र भारतीय, शेर सिंह बौद्ध, नरेंद्र बैरवा, विजय मीणा दिल्ली पुलिस, डॉ श्याम सुंदर मीना, नरपत यादव, इंसाफ खान, साबिर खान, मोहनलाल बैरवा, जयराम बैरवा सहित सभी सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES