Female sweeper beats village head with slippers
देवरिया: यूपी के देवरिया में एक महिला सफाईकर्मी ने ग्राम महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान को चप्पल से पीटा, वीडियो देखेंकी चप्पल से पिटाई कर दी. प्रधान की पिटाई CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर महिला सफाईकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, विभाग ने उक्त सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है. दूसरी तरफ आरोपी सफाईकर्मी शीला देवी ने भी ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह के खिलाफ थाना बघौचघाट में छेड़खानी व मारपीट की तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि प्रधान के अटेंडेंस रजिस्टर में साइन नहीं करने से महिला नाराज थी.
इस पूरे मामले में ADPRO श्रवण चौरसिया ने बताया कि एक प्रकरण सामने आया है जिसमें महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान को चप्पलों से पीटा है. ADO पंचायत से जांच कराई गई. जांच के उपरांत ADO पंचायत ने पाया कि यह बात सत्य है और महिला सफ़ाईकर्मी ने कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध आचरण किया था, जिसे प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है.