Homeराज्यउत्तर प्रदेशपरिवार नियोजन के संदेशों को लेकर सारथी वाहन रवाना मुख्य चिकित्सा अधिकारी...

परिवार नियोजन के संदेशों को लेकर सारथी वाहन रवाना मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी रवाना किया

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ, 27 नवम्बर 2024।/स्मार्ट हलचल/जनपद में 21 नवम्बर से चार दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है इसी क्रम ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने अपने कार्यालय से जागरूकता वाहन “सारथी वाहन ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह सारथी वाहन रोस्टर के अनुसार पखवाड़े के दौरान सभी ग्रामीण और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) क्षेत्र में चलेंगे | इनको चलाने का उद्देश्य समुदाय को पुरुष नसबंदी सहित परिवार नियोजन के अन्य साधनों के बारे जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि अन्य उत्तरदायित्वों के साथ परिवार नियोजन का जिम्मा भी महिलाओं ने ही ले रखा है जबकि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी ज्यादा सरल और आसान है। सारथी वाहन पर परिवार नियोजन साधनों की जानकारी चस्पा है। जहाँ यह वाहन लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताएँगे वहीं इच्छुक लाभार्थियों को निःशुल्क वितरित भी करेंगे | इसके साथ ही वाले इच्छुक लाभार्थियों को 27 नवम्बर से चार दिसम्बर तक नियत सेवा दिवस के माध्यम से नसबंदी की सेवा दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि नियोजित परिवार से न केवल महिला एवं बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि परिवार पर आर्थिक रूप से बोझ भी कम पड़ता है और सदस्यों का रहन सहन व स्वास्थ्य देखभाल बेहतर होती है।
लाभार्थी पर परिवार नियोजन के साधनों के चुनाव को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है। सरकार ने बास्केट ऑफ च्वाइस की व्यवस्था की है। परिवार नियोजन के कई प्रकार के अस्थाई और स्थाई साधन इसमें मौजूद हैं। लाभार्थी अपनी इच्छानुसार इनका चुनाव कर सकते हैं। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एन.यादव, डा. मंसूर सिद्दीकी, डा. अनिल श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES