शाहपुरा पेसवानी
जयपुर में हुए भारत मानव सेवा योद्धा सम्मान समारोह 2024 में शक्ति फिल्म प्रोडक्शन एवं शक्ति हेल्पिंग हैंड द्वारा डायरेक्टर और फाउंडर अंबालिका शास्त्री के तत्वाधान में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में शाहपुरा जिले से मि. बियर्ड मेन के नाम से मशहूर पार्षद डॉ. मोहम्मद इशाक खान को “*भारत मानव सेवा योद्धा सम्मान 2024*” से सम्मानित किया गया।
बियर्ड मेन डॉ. मोहम्मद इशाक खान को कला और मॉडलिंग के क्षेत्र में यह पुरस्कार दिया गया। यहां यह बताना भी समुचित होगा कि अपनी दाढ़ी और मूंछ से अलग पहचान बनाने वाले इशाक खान ने जिला स्तर, राष्ट्रीय स्तर एवं नेशनल लेवल पर कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं जीसमें मूंछश्री शाहपुरा, मूंछश्री भीलवाड़ा, मि . बियर्ड राजस्थान, मि. लांगेस्ट बियर्ड मध्य प्रदेश, मि. राजस्थान ट्रेडिशनल, मि. बियर्ड इंडिया डिजाइनर आदि खिताब अपने नाम कर शाहपुरा जिले का नाम रोशन किया हैं पुष्कर अंतर्राष्ट्रीय मेला और कोटा दशहरा मेला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर एवम् मरु महोत्सव जैसलमेर में लगातार चार बार से भाग लेकर अपनी अलग पहचान बनाई है हाल ही में पुष्कर मेले में तीसरी बार फिर दूसरा स्थान प्राप्त शाहपुरा जिले का नाम रोशन किया है ।
इस वर्चुअल सम्मान समारोह में पूरे भारत से करीब 100 लोगो को सम्मान दिया गया जिसमें पैरा स्विमर, पैरा क्रिकेटर, पैरा माडल, सामाजिक संगठन के व्यक्ति, पत्रकार, शिक्षा जगत के व्यक्ति, व्यापार जगत के व्यक्ति, पर्यावरण प्रेमी, मॉडल और एथलीट्स आदि प्रमुख थे।
मि. बियर्ड इशाक खान आने वाले वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दाढ़ी मूंछ प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।