साइबर ठगी में प्रयुक्त हाने वाले फर्जी सिम कार्ड व आधार कार्ड का जखीरा पकडा
आरोपी विभिन्न प्रांतों से फर्जी सिमें मंगाकर अवैध तरीके से ओएलएक्स ठगी करने वालों को करता था विक्रय
आरोपी के घर से तलाशी में 11 फर्जी सिम कार्ड, 21 फर्जी आधार कार्ड, 3 मोबाइल फोन, एक इलैक्ट्रोनिक फिन्गर प्रिन्ट डिवाईस, दो ड्राईविंग लाईसेन्स व दो ए.टी.एम. कार्ड भी बरामद
रेखचंद्र भारद्वाज
जुरहरा, स्मार्ट हलचल/जिला डीग /स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव नौगावां में छापेमारी करते हुए साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले फर्जी सिम कार्ड व आधार कार्ड के जखीरे को पकड़ा है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए सिम कार्ड का उपयोग साइबर ठगी की वारदातों में किया जाता है। वहीं इन सिम कार्डों को अन्य प्रांतों से मंगाकर साइबर ठगी के काम में लगे लोगों को बेचा जाता है। पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में आरोपी के घर से तलाशी में 11 फर्जी सिम कार्ड, 21 फर्जी आधार कार्ड, 3 मोबाइल फोन, एक इलैक्ट्रोनिक फिन्गर प्रिन्ट डिवाईस, दो ड्राईविंग लाईसेन्स व दो ए.टी.एम. कार्ड भी बरामद किए गए हैं लेकिन आरोपी मौके से भागने में सफल रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दिनांक 24.01.2024 को जगराम एएसआई मय जाप्ता व डी.एस.टी. टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि मौहम्मद आरिफ खान पुत्र इसराईल जाति मेव निवासी ग्राम नौगावां थाना जुरहरा जिला डीग विभिन्न प्रान्तों से अवैध सिम मंगाकर अवैध तरीके से ओ.एल.एक्स. ठगी करने वालों को विक्रय कर रहा है। इस सूचना पर जगराम एएसआई मय जाप्ता के मौहम्मद आरिफ खान के मकान पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति अचानक पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी पहचान मौहम्मद आरिफ पुत्र इसराईल जाति मेव निवासी ग्राम नौगांवा थाना जुरहरा जिला डीग के रूप में की गई। वहीं घर की तलाशी ली गई तो 7 अवैध सिम कार्ड वी.आई. कम्पनी रैपर सहित, 3 सिम कार्ड एयरटेल कम्पनी रैपर सहित, एक सिम कार्ड जिओ कम्पनी रैपर सहित, तीन मोबाईल फोन, छदम नाम पते के कुल 21 आधार कार्ड, एक इलैक्ट्रोनिक फिन्गर प्रिन्ट डिवाईस, दो ड्राईविंग लाईसेन्स, दो ए.टी.एम. कार्ड, एक कार्ड इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक पुलिस को मौके पर मिले हैं। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मौहम्मद आरिफ द्वारा विभिन्न प्रांतों से छदम नाम व पते के आधार कार्डों से अवैध सिम लाकर ओएलएक्स ठगी वालों को अवैध रूप से विक्रय करना एवं अनुचित लाभ कमाया जाना पाए जाने पर उपरोक्त सामान को जप्त किया गया है तथा घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।