Homeराजस्थानकोटा-बूंदीवार्षिकोत्सव पर विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ

वार्षिकोत्सव पर विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ

वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया।

वार्षिकोत्सव पर विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।

स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा

स्मार्ट हलचल/हिण्डौन सिटी-नगर परिषद् वार्ड नं.40 में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खेडलियान के पूरा पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वार्षिकोत्सव विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा।इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
विद्यालय में आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत के पश्चात प्राचार्य रमेश मीणा के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरधारी जाटव वहां मौजूद रहे साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय की एसएमसी कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए।मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का शीर्षक रखा गया ‘शिक्षित भारत संगठित भारत संघर्षशील भारत- इस शीर्षक के तहत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरधारी जाटव ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। विद्यालय प्राचार्य रमेश मीणा ने विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की एंव छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।विद्यालय विकास के लिए प्रमुख भामाशाहओ को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय शारीरिक शिक्षक मानसिह बोद्ध ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।इस मौके पर सुनील कुमार,शेरसिंह जाटव,रामवीर गौतम,धर्मवीर गौतम,आदि अध्यापक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES