किसान महापंचायत की बैठक कृर्षि उपज मंडी प्रमाण में हुई आयोजित
ईसरदा बांध का पानी निवाई क्षेत्र को देने व किसान दिवस मनाने पर की गई विस्तार से चर्चा
स्मार्ट हलचल टोंक/ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि कृर्षि उपज मंडी प्रांगण में विशेष बैठक की गई जिसमें किसानों के द्वारा किसान दिवस को मनाने की तैयारी की जिम्मेदारी दी गई।जिसमें निवाई क्षेत्र से 1000 किसान ट्रैक्टर ट्रॉली एवं अन्य साधनों से किसान दिवस पर टोंक कुच करेंगे निवाई क्षेत्र की मुख्य मांगे ईसरदा बांध का पानी सिंचाई के लिए निवाई क्षेत्र को पानी नेहरो द्वारा चाहिए और सुअरों द्वारा फसलों के नुकसान को रोका जाए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खरीद केंद्र खोला जाए।आदि मुद्दों पर मांग की जाएगी इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी,जिलाध्यक्ष गोपी जाट,सीताराम,शंकर लाल मीणा,जिला मंत्री मोहनलाल चौधरी, बाबूलाल मीणा,मुकेश दोई,लक्ष्मण मीणा,राधाकिशन मीणा,गोविंद चौधरी,कमलेश चौधरी,तुलसीराम सैनी,खेमराज मीणा,गिर्राज,किशन चौधरी,लड्डू लाल मीना,बाबूलाल योगी,कालूराम मीणा,रामअवतार चौधरी,मधु लाल,रामस्वरूप,मुकेश आदि उपस्थित रहे।