Homeभीलवाड़ाविधायक मीणा ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दो बूंद, सोनोग्राफ़ी मशीन...

विधायक मीणा ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दो बूंद, सोनोग्राफ़ी मशीन के ज्यादा उपयोग पर दिया जोर

मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर () स्मार्ट हलचल/विधायक ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।विधायक गोपी चंद मीणा ने पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ के बाद बीसीएमओ कार्यालय पर चिकित्सा कर्मियों की बैठक ली। जिसमें चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे मे जानकारी ली एवं सोनोग्राफ़ी मशीन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने पर जोर दिया साथ ही उप जिला अस्पताल की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिये। इसी बीच पंचायत समिति विकास अधिकारी को फोन पर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ब्लॉक की कई पीएचसी पर अतिक्रमण की शिकायते मिल रही है ग्राम विकास अधिकारियों को आदेशित कर ब्लॉक की पीएचसी अतिक्रमण मुक्त करें अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई अमल में ली जाएगी।

इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भागीरथ मीना ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो बच्चों को पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने में मदद करेगी। पोलियो की दो बूंदें पिलाना एक आसान और प्रभावी तरीका है जिसके माध्यम से बच्चों को इस बीमारी से सुरक्षित रखा जा सकता है। यह एक राष्ट्रीय अभियान है जिसका उद्देश्य बच्चों को पोलियो से मुक्त रखना है।पोलियो की दो बूंदें बच्चों को पोलियो के वायरस से लड़ने की ताकत देती हैं। विधायक द्वारा इस अभियान का शुभारंभ करना यह दिखाता है कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य को कितना महत्व देती है।

बीसीएमओ डॉ अशोक जाट ने बताया कि पुरे आज ब्लॉक स्तर पर कुल 190 बूथ बनाये गये हैं ओय 2 ट्रांजिट बूथ तथा 2 मोबाइल टीमों एवं कुल 632 वैक्सीनेटर द्वारा 0 से 5 साल के कुल 32573 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन एसएमओ
डॉ स्वाति मित्तल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
प्रभारी डॉ नईम अख्तर, बीपीएम राम जस मीणा, नर्सिंग यूनियन जिला अध्यक्ष महेन्द्र मीणा, भाजपा नेता कैलाश टेपण, सुरेंद्र मीना, पूर्व पार्षद महेन्द्र खटीक, दीपक मीना, धर्म राज मीना , रमेश चंद मीना , अमर सिंह, अशोक कुमार, बाबू लाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES