Homeभीलवाड़ाविश्व के सबसे लंबे फूलों के हार का विश्व रिकॉर्ड बनाया

विश्व के सबसे लंबे फूलों के हार का विश्व रिकॉर्ड बनाया

भीलवाड़ा । विश्व का सबसे लंबा 1008 फीट का तिरंगा फूलों का हार 27 जनवरी को गुजरात राज्य के नीलकंठ धाम स्वामीनारायण मंदिर में गुंबज को अर्पण किया ।राजस्थान जनमंच अध्यक्ष भीलवाड़ा निवासी कैलाश सोनी के नेतृत्व में विश्व का सबसे लंबा तिरंगा फूलो का हार का विश्व रिकॉर्ड गुजरात मे बना । विश्व के सुप्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर नीलकंठ धाम पोइचा गुजरात राज्य में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाते हुए विश्व का सबसे लंबा तिरंगा प्राकृतिक फूलों का हार 1008 फीट का लंबा 27 जनवरी को राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में भगवान स्वामीनारायण मंदिर के गुंबज को नीलकंठ धाम पोइचा मंदिर के संस्थापक मुख्य स्वामी परम पूज्य धर्मवल्लभ स्वामी के करकमलों से स्वामी अर्जुन भगत के सानिध्य मे पहनाते हुए मंदिर आश्रम के 21 स्वामी संतो पूरे देश से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं जनप्रतिनिधियों विभिन्न समाज के पदाधिकारी सहित आम जन ने विशालकाय विश्व का सबसे लंबा 1008 फीट फूलो का हार को अपने हाथ मे लेकर पहनाया ।

प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाने हेतु विशेष फूलों की रंगोली जय श्री राम गुलाब से लिखा आकर्षण का केंद्र रही। यह विशेष विशालकाय फूलों का हार बड़ौदा के प्रसिद्ध फूलों के सिद्ध हस्त कारीगरों द्वारा 50 व्यक्तियों की टीम द्वारा बनाया गया इसमें गेंदा जैस्मिन गुलाब अशोक के पत्ते सहित विभिन्न प्रजाति के ताजा फूलों का इस्तेमाल किया गया इसको बनाने में 20 घंटे का समय लगा इस विशालकाय विश्व का सबसे लंबा फूलों का हार का वजन 400 किलो था ,26 जनवरी को ही इस विश्व के सबसे बड़े तिरंगा फूलों के हार को बनाने की तैयारी प्रारंभ की थी ।

1. विश्व का सबसे लंबा फूलों के हार की लंबाई 1008 फीट
2. वजन-400 kg
3. फूल माला को बनाने मे समय -20 घंटे
4. फूल माला को बनाने मे -50 सिद्धहस्त प्रशिक्षित कारीगरों की टीम लगी
5.बड़ौदा मे बनाई फूल माला
6. विश्व के सबसे लंबे फूलों का हार को पहनने की व्यवस्था में लगे 200 से अधिक सेवादार
7. माला को डबल लड़ी के रूप में बनाकर लंबा किया था
8. देश भर से आए हजारों श्रद्धालु की साक्षी में हुआ यह कार्यक्रम
9. 6 जनों की टीम 30 दिनों से व्यवस्था को लेकर जुटी रही जिसमे कैलाश सोनी कपिल झवर वंदना सोनी प्रतिभा झवर आरव सोनी केशव झवर आदि का सहयोग रहा ।
विदित रहे की इससे पूर्व दो विश्व रिकॉर्ड कायम किये जा चुके हैं यह तीसरा विश्व रिकॉर्ड था । विदित रहे की इससे पहले गुजरात राज्य के श्री मोगल धाम प्रतिष्ठा महोत्सव 2022 के अवसर पर मोगल धाम परिवार और धर्मदाम गौ सेवा आश्रम ट्रस्ट तारा धारा गुजरात में भारत ने आई श्री दक्ष बाबा के नेतृत्व में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था जिसमें दुनिया की सबसे लंबी और भारी फूल माला बनाई थी जिसकी लंबाई 111 फीट और वजन 27 किलोग्राम था उस रिकॉर्ड को 6 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में तोड़ दिया गया और एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया गया जिसमें इस फूलमाला की लंबाई 130 फीट और वजन 31 किलो 450 ग्राम था इस माला में विभिन्न प्रजाति के फूल लगाए गए थे । इससे पूर्व 8 अक्टूबर 2022 को विश्व की सबसे बड़ी रोटी जिसका साइज 11:25 फीट गुणा 11:25 फीट और वजन 185 किलो का नया विश्व कीर्तिमान बनाया था ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES