state executive member
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में सर्वेश्वर शास्त्री को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है ।
भाजपा युवा नेता सर्वेश्वर शास्त्री को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद नियुक्त किए जाने पर नगर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ।
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसलिंग राजस्थान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कालूराम भार्गव ने पुष्कर निवासी भाजपा युवा नेता सर्वेश्वर शास्त्री को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद नियुक्त किया है। शास्त्री की नियुक्ति पर जसराज भाट, नौशाद अली ,शिवपाल सिंह राठौड़, ईश्वर उबाना, आशुतोष शर्मा, कैलाश फौजी, शंकर वैष्णव, दिनेश चावला, बंटी गिरी, धर्मेंद्र ट्रेलर, भंवर सिंह गौर आदि ने माला पहनाकर अभिनंदन किया है ।
सभी ने शास्त्री की नियुक्ति पर संगठन में अधिक संबल मिलेगा ।