mobile and sim card
रेखचंद्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गांवड़ी में कार्रवाई करते हुए चोरी के चार मोबाइल फोन व पांच सिम कार्ड सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दिनांक 27.01.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गांवडी में फकरू पुत्र फुडती जाति मेव निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा अपने घर पर साईबर ठगों को अवैध सिम कार्ड व चोरी के मोबाईल फोन बेच रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए जुरहरा थाना पुलिस मय क्यूआरटी टीम के साथ ग्राम गांवडी में फकरू के घर के बाहर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति घर से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा जिसे पकडकर उसका नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम फकरू पुत्र फुडती जाति मेव उम्र 50 साल निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा जिला डीग होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चार मोबाईल फोन जिनमें तीन एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व एक की-पेड मोबाईल फोन मिले तथा पेन्ट की जेब से 5 फर्जी सिम कार्ड व 11500 रूपये नगद भी मिले। पुलिस ने आरोपी से सिम कार्ड, मोबाईल फोन व रूपयों के बारे में पूछा तो आरोपी ने बताया कि वह विभिन्न प्रांतों से फर्जी आई.डी.पर सस्ती दरों पर सिम कार्ड तथा चोरी के मोबाईल फोन मंगवाता है जिनको साईबर ठगी करने वाले लोगों को बेचकर लाभ कमाता है। आरोपी द्वारा विभिन्न प्रान्तों से छदम नाम व पते के आधार कार्डों से अवैध सिम लाकर ओएलएक्स ठगी करने वालों को अवैध रूप से विक्रय करना एवं अनुचित लाभ कमाना पाया जाने पर उसके कब्जे में मिले चारों मोबाईल फोन, 5 सिम कार्ड तथा 11500 रूपयों को जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया है।