भीलवाड़ा । 28 जनवरी की शाम कुवाड़ा क्षेत्र स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर बाइक सवार कुवाड़ा रोड़ निवासी कृष्णा कोली 14 व ललित कोली 14 को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी थी जिसमे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए दोनो को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया । पुलिस ने फोर्चुनर कार को जप्त कर थाने के बाहर खड़ा किया । मंगलवार देर रात अज्ञात लोगो ने उसमे आग लगा दी जिससे फार्चूनर कार जलकर राख हो गई । उधर अस्पताल में उपचार रत कृष्णा कोली की शुक्रवार सुबह मौत हो गई जिसके बाद मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया और माहौल गरमा गया । शनिवार को परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में कोली समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और सांगानेरी गेट पर जाम लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित उचित मुआवजा देने की मांग रखी । उधर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे लोगो से समझाइश के प्रयास किए लेकिन प्रदर्शन और उग्र हो गया इस दरमियान एक माहिल बेहोश होकर गिर गई । शुक्रवार को भी परिजनों ने समाज के लोगो के साथ जिला अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और मुआवजे की मांग की आरोपियों ने 2 लाख रु मुआवजा देने की बात कही लेकिन बात नही बनी । उसके बाद शनिवार को गुस्से की आग और भड़क गई और लोग सड़क पर उतर आए ।
मृतक कृष्णा कोली