serving the needy
बन्शीलाल धाकड़
( स्वेटर पाकर प्रसन्नता से से खिले बच्चों के चेहरे )
बड़ीसादड़ी कहते हैं जो अपने जीवन में गरीब को गणेश मानकर सच्चे मन से सेवा करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण करने में भगवान गणेश कोई कसर नहीं छोड़ता है हालांकि इन शब्दों का अर्थ उन लोगों के जीवन में सही मायने रखता है जो वाकई में इन गरीबों के दिल में जगह बनाने में कामयाब होता है जी हां आज आपको एसे शख्स से मिलवा रहे हैं जिनसे गरीबों का दुख दर्द सहा नहीं जाता है वह है बड़ीसादड़ी के भामाशाह समाजसेवी पार्षद धनपाल मेहता जिन्होंने कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए मंगलवाड चौराहा के नजदीक कीयाखेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 41 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जैकेट वितरित किए उनी वस्त्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद धनपाल मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है नशा हमें नाश की ओर ले जाता है । जीवन पर्यंत हमें इससे बचने का प्रयास करना चाहिए इरादे नेक होवे एवं पूरी लगन के साथ कार्य किया जाए तो कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है मुख्य अतिथि मेहता ने विद्यार्थियों को नशामुक्त रहने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर संस्था प्रधान भगवती लाल मेनारिया ने भामाशाह के इस पुनीत कार्य के लिए तिलक दुपट्टा द्वारा अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रकाश जारौली सुभाष गघीया किशन लाल भील,हरिओम व्यास,बृज बिहारी,विनोद मेनारिया,सुमन विश्नोइ,दीपक कुमार एवं रफीक खान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।