Homeभीलवाड़ाअवैध खनन अभियान के तहत 31 मामले दर्ज 20 जनों को किया...

अवैध खनन अभियान के तहत 31 मामले दर्ज 20 जनों को किया गिरफ्तार

illegal mining operation

मोनू सुरेश छीपा।

शाहपुरा। जिले में राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को कलेक्टर टीकमचंद बोहरा व एसपी विनीत 2. कुमार बंसल की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने बताया कि 15 से 31 जनवरी 2024 तक जिले में अवैध खनन के कुल 31 मामले दर्ज कर 20 जनों को यहां गिरफ्तार किया है और विभाग ने 30 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अवैध खनन में प्रयुक्त हुए कुल 45 वाहनों को जब्त किया गया है और इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई और चालकों के भी ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी अब प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी। कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने बताया कि जिले में अवैध खनन को लेकर आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि वाहन व उनके चालकों की सूचि जिला परिवहन अधिकारी को दी जा रही है। इस दौरान यहां भीलवाड़ा के खनिज अभियंता जिनेश हूमड़, शाहपुरा जिला परिवहन अधिकारी राजीव कुमार शर्मा भी मौजूद रहे

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES