Homeसोचने वाली बात/ब्लॉगअवैध खनन कर लाया पत्थर से भरा बिना नंबरी ट्रैक्टर किया जप्त,illegal...

अवैध खनन कर लाया पत्थर से भरा बिना नंबरी ट्रैक्टर किया जप्त,illegal mining stones seized

illegal mining stones seized

 वैर 200 आरोपी व ट्रेक्टर के साथ पुलिसकर्मी
स्मार्ट हलचल/ शशिकांत शर्मा
वैर पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भूपेंद्र सिंह आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन मीणा के पर्यवेक्षण में सीताराम बेरवा वृत अधिकारी भुसावर के निर्देश अनुसार अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैर लाखन सिंह मीणा व उप अधीक्षक भुसावर सीताराम. आरपीएस के सुपरविजन में थाना अधिकारी विनोद कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में एएसआई शिवचरण व कानि. जजवीर सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार द्वारा दौराने गश्त कार्रवाई करते हुए एक मैसेज ट्रैक्टर बिना नंबर मय ट्राली अवैध खनन कर लाये पत्थरों से भरा हुआ को आरोपी हाकिम सिंह के कब्जे से विना बिल बिल्टी व रवन्नआ/परमिशन नहीं होने पर जप्त किया गया। आरोपी हाकिम सिंह पुत्र हेत राम गुर्जर निवासी रायपुर तहसील वैर जिला भरतपुर 25 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया। जिस. पर अभियोग नंबर 04 / 2023 धारा 379 आईपीसी व धारा41,42, राजस्थान वन अधिनियम के अन्तरगत पंजीबद्ध किया गया व अनुसन्धान जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES