Homeभीलवाड़ाशाहपुरा के तैराक लक्की का भारतीय तैराकी दल में हुआ चयन,Lucky's Swimming...

शाहपुरा के तैराक लक्की का भारतीय तैराकी दल में हुआ चयन,Lucky’s Swimming Selection

शाहपुरा-पेसवानी
स्मार्ट हलचल/नई दिल्ली तालकटोरा तरणताल पर 7, 8 व 9 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली सात देशों की तैराकी प्रतियोगिता में कमशः भूटान, बांग्लादेश, भारत, म्यॉमार, नेपाल, श्रीलंका व थाईलेण्ड देशो के तैराक भाग लेगें । भारतीय तैराकी दल में प्रथम बार राजस्थान के दो तैराक कमशः युग चेलानी (राजसमन्द) एवं लक्की अली खाँन (शाहपुरा) का चयन किया गया है । प्रतियोगिता की आयोजन समिति में शाहपुरा के ही अनिल व्यास सदस्य भी है।
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि इसी प्रकार फिलिपिंस मे होने वाली एशियन चेम्पियनशिप में भाग लेने हेतु भारतीय दल में पहली बार राजस्थान के तैराक युग चेलानी (राजसमन्द) का चयन किया गया है । यह प्रतियोगिता फिलिपिंस में 24 फरवरी से 02 मार्च 2024 तक आयोजित की जायेगी।
शाहपुरा-भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां ने लक्की अली खान के चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिला तैराकी संघ की बड़ी उपलब्धि है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES