दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/चौमहला कस्बे के मध्य रेलवे लाइन के गेट नंबर 32 पर निर्माणधीन अंडर ब्रिज प्रस्तावित मापदंड के आधार पर ही बनाने की मांग को लेकर नगरहित संघर्ष समिति तत्वधान में क्षेत्रीय सांसद, मंडल रेल प्रबंधक के नाम उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया। अंडर ब्रिज को लेकर कस्बे के लोगो मे दो गुट हो गए।
गेट नंबर 32 पर अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अंडर ब्रिज के दोनो ओर बनी रही स्लोप का अंडर ब्रिज के समीप निवासियों ने विरोध कर निर्धारित मापदंड के कम कर मात्र 30 मीटर में ही बनाने की मांग को लेकर काम रुकवा दिया जिसकी जानकारी कस्बे वासियों को मिलने पर कस्बे वासी रविवार सुबह नगर के मुख्य झंडा चोक पर एकत्र हुए तथा जुलूस के रूप में स्टेशन अधीक्षक व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन लिखा की चौमहला कस्बे में स्थित गेट नंबर 32 पर प्रस्तावित रेलवे अंडर पास को रेलवे द्वारा प्रस्तावित स्टेंडर्ड मापदंडों के आधार पर ही बनवाया जाए। यह कि पूर्व में प्रस्तावित अंडर पास में स्लोप की लंबाई दोनो ओर 70 मीटर रखी गई है जिसे घटा कर मात्र 30 मीटर ही किया जा रहा है। जिसे 70 मीटर ही रखी जावे, साथ ही लिखा स्लोप की लंबाई कम की जाती है तो राहगीरों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि स्लोप की लंबाई कम होने से ढलान एवं चढ़ाई दोनों ही बढ़ जाएगी जिससे आए दिन हादसे एवम दुर्घटनाएं होगी। ज्ञापन में यह भी लिखा
यदि स्टेंडर्ड मापदंडों के आधार पर निर्माण नहीं होगा तो हाथ ठेला गाड़ी, साइकिल, रिक्शा, ई रिक्शा, ई बाइक, वाहनों को चढ़ाने और उतारने में तथा आने जाने में काफी दिक्कत होवेगी। साथ ही मांग की गई की अंडरपास से पानी की निकासी एवम प्रकाश(लाइट) की पर्याप्त व्यवस्था की जावे, अंडर पास को टीन शेड लगाकर कवर किया जाए जिससे बरसात का पानी अंडर पास में नहीं भरावे एवम अंडर पास का कार्य 90 दिवस की अवधि मध्य करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे आवागमन शुरू हो सके।
फाटक के पास रहने वालो ने भी दिया ज्ञापन
वही फाटक के पास रहने वाले लोगो भी उपखंड अधिकारी, स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सोपा जिसमे उन्होंने लिखा की स्लोप की लंबाई कम रखी जावे ताकि यहां रहने वाले लोगो को परेशानी नहीं हो,साथ ही लिखा अंडर ब्रिज के दोनो ओर बाजार है रैम्प की लंबाई अधिक रखने से मकानों की कीमत कम होगी साथ ही पास में एक गली है जिसमे करीब 90 परिवार रहते है जिनका आना जाना इसी गली से है तथा गली में दुकानें भी है जो प्रभावित होगी। साथ ही उन्होंने में लिखा की जब एल एच एस डाले गए तब चट्टान आ जाने से दो फीट कम खोदा गया था,इस लिए इसे कम दूरी पर बनाया जावे।
बाक्स
रविवार दोपहर बाद कार्य शुरू हो गया , जहा लोग विरोध कर रहे थे उसे जगह को छोड़ दूसरे सिरे से कार्य शुरू हो गया।