श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने काशी और मथुरा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रविवार को पुणे के आलंदी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अयोध्या के बाद अगर हमें शांति से काशी और मथुरा के धार्मिक स्थल मिल जाते हैं तो हम अन्य सभी मंदिरों के मुद्दे छोड़ देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले ही बोल दिया था कि तीन मंदिर मुक्त होने के बाद हम अन्य मंदिरों की ओर ध्यान देने की इच्छा नहीं रखते हैं। हमलोगों को भविष्यकाल में जीना है, भूतकाल में नहीं जीना है। देश का भविष्य अच्छा होना चाहिए। अगर समझदारी और प्रेम से हमें ये तीन मंदिर मिल जाते हैं तो हम सारी अन्य बातें भूल जाएंगे। हम उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे। किसी तरह की अशांति उत्पन्न नहीं होने देंगे।


