Homeभीलवाड़ारायला में वृद्ध किसान व बनेड़ा में वृद्ध महिला के साथ लूट...

रायला में वृद्ध किसान व बनेड़ा में वृद्ध महिला के साथ लूट की वारदात, कान काटकर मुरकियां लूट ले गए बदमाश

(रायला लकी शर्मा) भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक लूट की घटना सामने आई है, जिसमें सादस गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध किसान लादू ढोली को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, लादू ढोली भीलवाड़ा से अपने गाँव सादस लौटते समय दो अज्ञात लुटेरों ने चाकू की नोक पर उनके कानों में पहनी मुरकियां और हाथ में पहना चांदी का कड़ा लूट लिया।

जब मुरकियां नहीं निकलीं, तो दरिंदों ने वृद्ध का कान ही काट डाला और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घायल अवस्था मे लादू लाल को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही रायला पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में बनेड़ा थाना क्षेत्र के मुशा गाँव मे भी मकान के बरामदे में सो रही महिला के गले से ढाई तोले के सोने के जेवरात चुरा लिए हालांकि महिला की जब नींद खुली तो हाथ की दो उंगलियों को काट दिया घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से भाग गए वही बनेड़ा पुलिस को भी सूचना मिली तो मौके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू की

इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट और चोरी की वारदातों को लेकर चिंता जताई है तथा पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लेकिन प्रशासन अब तक केवल “जांच जारी है” जैसे जुमलों से काम चला रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

अब सवाल यह उठता है कि क्या कानून का डर खत्म हो चुका है? क्या पुलिस सिर्फ कागज़ों में दौड़ रही है, जबकि असली लुटेरे खुलेआम घूम रहे हैं?

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES