Homeराजस्थानअलवरएसडीएम ने की जनसुनवाई,SDM held public hearing

एसडीएम ने की जनसुनवाई,SDM held public hearing

बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती उपखंड नारायणपुर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई और त्वरित समाधान के लिए गुरुवार को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर ही निपटारा किया गया। एसडीएम लक्ष्मीनारायण बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस व्यवस्था के तहत हर महीने के पहले गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई, दूसरे गुरुवार को उपखण्ड स्तर पर और तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया और आमजन की समस्याओं को सुना जायेगा और मौके पर ही समाधान के प्रयास किये जाएंगे। इसको लेकर आज उपखंड कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि आज जनसुनवाई में तीन परिवेदना दर्ज हुई, जिनका तुरंत समाधान किया गया। इस दौरान ब्लॉक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसको लेकर एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण बुनकर,तहसीलदार लोकेश चौधरी, कृषि विभाग के अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES