बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बें सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप और लू जैसी गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है जिसने लोगों के जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। गर्मी की तीव्रता ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया हैं। दोपहर में सूरज की तेज तपिश सें सड़कें तवे की तरह तपी रहतीं हैं। सोमवार को क्षेत्र का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा। जिसके चलतें लोगों का दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैं। जरूरी काम से बाहर निकले पुरुषों ने गमछे का सहारा ले लिया तों वहीं युवतियां स्टॉल औंर छतरी से खुद को बचाती दिखीं। राहगीर और दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान रहे। मुख्य बाजारों और सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा छाया रहा। गर्मी से बचने के लिए लोग एसी, कूलर का सहारा ले रहे हैं लेकिन उमस की वजह से दोनों उपकरण भी राहत नहीं दे पा रहें। मौसम विभाग की मानें तों अगले तीन दिन तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहें। नगर पालिका द्वारा नारायणपुर तिराएं पर राहगीरों व यात्रियों के लिए धूप से बचाव के लिए टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की गई है ताकि राहगीरों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकें तो वही समाजसेवी लोगों द्वारा जगह – जगह ठंडे पानी की प्याऊ लगाकर लोगों को जल सेवा दी जा रही हैं।
बेजुबान परिंदों के लिए भी परिंडे लगाएं
जन जागृति संस्थान के सचिव कुमार अंकेश ने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी के मध्यनजर पक्षियों के चुग्गें पानी की व्यवस्था भी करें ताकि बेजुबान परिंदों के जीवन को बचाया जा सके। संस्थान ने परिडें लगाओ परिंदे बचाओ अभियान के तहत महनपुर सहित आसपास के गांवों में करीब 25 स्थानों पर बेजुबानों के लिए चुग्गें पानी की व्यवस्था कर उनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी ली हैं। उन्होंने आमजन से बेजुबानों के जीवन कों बचानें के लिए आगें आनें की अपील की।