ओम जैन
शंभूपुरा।रविवार 29 जून को हाथीकुंड मन्दिर में स्वामी श्री रामानन्द दास जी महाराज श्रीराम कुंज अयोध्याधाम, स्वामी श्री काशीदास जी महाराज, श्री रामबालकदास जी महाराज सहित संत महात्माओ के आगमन पर उपस्थित मधुवनवासियों ने ढोल नगांडे के साथ पुष्प मालाओं से संतो का भव्य स्वागत किया गया। संतो ने सर्पप्रथम मन्दिर में भगवान श्रीसीताराम, सर्वसिद्धि दायक हनुमानजी, श्री नीलकंठ महादेव के दर्शन किए तत्पश्चात संतो ने आसन्न पर विराजकर आशीर्वचन स्वरूप दृष्टांत और प्रवचन प्रदान किए।
श्री नीलकंठ महादेव महोत्सव समिति, हाथीकुण्ड मधुवन और स्थानीय निवासियों द्वारा महान संतो का मधुवन आगमन पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मन्दिर से जुड़े श्री दिनेश आगाल ने महाराज श्री के आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए आगामी दिसंबर माह में श्रीरामकथा के सम्बन्ध में जानकारी रखी और स्वामीजी को कथा स्थल एवं हाथीकुंड परिसर पर ऐतिहासिक जानकारी बताई, इसी क्रम में मन्दिर से जुड़े एसके सचान द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। संत प्रवचन के पश्चात कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपस्थित प्रबुद्धजनो, भक्तों, माताओं–बहनों ने संतो का आशिर्वाद लिया।
सन्त आगमन के कार्यक्रम पर पुजारी राजेन्द्र वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में श्री विठ्ठल पाण्डेय, झमकलाल सुखवाल, अर्जुनसिंह शक्तावत, प्रेमचन्द कुमावत, जगदीश जांगिड़, योगेश शर्मा, केपी राणा, सुधीर मेहता, बंशीलाल मूंदड़ा, महेन्द्र जोशी, मुकेश आगाल, सत्यनारायण टेलर, राजेन्द्र जांगिड़, गोपाल मौड़, भगवानलाल सुथार, भगवतीलाल सुखवाल, कैलाशचंद भट्ट, बंसलजी, सुरेश न्याति, गुप्ताजी सहित मधुवनवासी उपस्थित रहे।