Homeभरतपुरसरकारी स्कूल के छात्रों का कबाड़ से जुगाड़

सरकारी स्कूल के छात्रों का कबाड़ से जुगाड़

15 हजार की ऑटोमेटिक स्कूल बेल बनाई मात्र एक हजार रुपए में।

पुराने मोबाइल को उपयोग किया ऑटोमेटिक मशीन के रूप में और बना डाला ऑटोमेटिक अनाउंसमेंट स्कूल बेल सिस्टम

बीकानेर:स्मार्ट हलचल/बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ के छठी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा नवाचार करते हुए अनुपयोगी मोबाइल, स्पीकर आदि का प्रयोग करते हुए ऑटोमेटिक स्कूल बेल सिस्टम बनाया गया है। जो ऑटोमेटिक स्कूल बेल सिस्टम मार्केट में 15 हजार के आसपास मिलता है उसे इन विद्यार्थी ने अध्यापक हुकम चंद चौधरी की सहायता से मात्र एक हजार रुपए की लागत से तैयार किया है जिसमें ऑटोमेटिक अनाउंसमेंट सिस्टम से लेकर वह सभी विकल्प उपलब्ध है जो महंगे से महंगे ऑटोमेटिक स्कूल बेल सिस्टम में होते हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ के अध्यापक हुकमचंद चौधरी ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 6 के विद्यार्थी नेहा, उर्मिला, निकिता, विजय ने उनके मार्गदर्शन में इस ऑटोमेटिक स्कूल बेल अनाउंसमेंट सिस्टम को बनाया है जिसकी लागत मात्र हजार रुपए से भी कम आई है। हमने इसे बनाने में पुराने मोबाइल का उपयोग करते हुए सेल्फ मेड सॉफ्टवेयर का भी उपयोग किया है जो पुराने मोबाइल को एक ऑटोमेटिक मशीन में तब्दील कर देता है। हमारे द्वारा इस नवाचार को राज्य के अन्य सरकारी स्कूलों के साथ भी शेयर किया जाएगा। कोई भी विद्यालय अगर इस नवाचार को अपने विद्यालय में अपनाना चाहते हैं वह हमारे मोबाइल नंबर 9928112829 पर संपर्क कर सकते हैं। विदित रहे कि शिक्षक हुकम चंद चौधरी स्टेट अवार्डी शिक्षक होने के साथ-साथ ई-गवर्नेंस अवार्डी भी है और शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल गुरुजी के नाम से अपनी अलग पहचान रखते हैं। एनसीईआरटी द्वारा भी इन्हें दो बार बेस्ट न्यू मीडिया प्रोग्राम का नेशनल अवार्ड प्राप्त हो चुका है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES