भीलवाड़ा । कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में रविवार शाम एक तेज रफ्तार बेकाबू कार का आतंक देखने को मिला । जहां कार चालक ने न सिर्फ स्कूटी को रौंदा बल्कि एक वृद्ध महिला को घायल कर दिया और एक घर का दरवाजा भी तोड़ दिया और एक श्वान को मौत के घाट उतार दिया । घटना के बाद मौके पर जमा लोगो की भीड़ ने कार को घेर लिया सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वेगनार कार को जप्त कर चालक को अपने साथ थाने ले गई जबकी घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । घटना के समय छोटे बच्चे वहां मौजूद नही थे वरना बड़े हादसे को कोई टाल नही सकता था ।