बिजौलिया। महिमा
रविवार रात से ही बिजौलिया क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह तक नगर में करीब 46 मिमी (1.81 इंच) वर्षा रिकॉर्ड की गई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश के चलते नगर और आसपास के कई मोहल्लों व इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नदियों का बढ़ा जलस्तर, पुलियाएं लबालब
बारिश के कारण क्षेत्र की प्रमुख नदियां और पुलियाएं उफान पर हैं:
• छाई बाई के बालाजी की पुलिया से पानी 3 फीट ऊपर बह रहा है।
• पलकी नदी में जलस्तर 5 फीट और रेवा नदी में 2 फीट ऊपर पहुंच चुका है।
• तिलस्वा क्षेत्र में बहने वाली एरू नदी भी उफान पर है और पुलिया को पार करते हुए बह रही है।
बिजौलिया का संपर्क अन्य गांवों से टूटा
नदियों के उफान पर आने से बिजौलिया चारों ओर से जल से घिर गया है, जिससे उसका संपर्क आसपास के गांवों से पूरी तरह कट गया है। कई संपर्क मार्गों पर पानी बहने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है और ग्रामीणों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जैन मंदिर परिसर में जलभराव
भारी बारिश के कारण पार्श्वनाथ क्षेत्र में स्थित गगन विहारी जैन मंदिर परिसर जलमग्न हो गया है। मंदिर परिसर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं।
नगर के कई हिस्सों में जलभराव
नगर के रोडवेज बस स्टैंड, तेजाजी चौक, सब्जी मंडी, पंचायत चौक और विजय सागर तालाब के आसपास के क्षेत्रों में भारी जलभराव हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतें हो रही हैं।
प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक और बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और जलभराव या तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा राहत दलों को भी तैयार रखा गया है।