इंजीनियर रवि मीणा
स्मार्ट हलचल/दीगोद: कोटा जिले के ग्राम पंचायत भोंरा के बल्लभपुरा गाँव मे एक ऐसा रास्ता जो 70 वर्षो से अभी तक नहीं बना है, जिसमे आस पास के 5/6 गावों के किसानो के खेत है, और यह रास्ता डाबर ब्रांच नहर को जोड़ता है, इस रास्ते की हालत ऐसी हो गयी है की इसमें आदमी पैदल तो दूर किसानो के ट्रेक्टर तक नहीं चल रहे है, अभी किसानो के फसल का समय है, किसान को इस रास्ते मे जाने पर बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, किसानों के ट्रैक्टर नहीं निकल रहे, चावल की बुवाई का समयहै किसानों को खाद बीज लेकर जाना पड़ता है लेकिन रास्तों के ऐसे हालात होने से किसानों को सिर पर रखकर खाद भी लेकर जाने पड़ रहे हैं, नेता चुनावी समय पर किसानों से रास्ते का वादा करते हैं लेकिन किसानों के लिए रास्ता नहीं बनाते हैं, बल्लभपुरा गांव में ऐसे दो-तीन रास्ते जिसमें किसानों का लगातार आगमन रहता है फसल के समय किस परेशानी में रहते हैं, रास्तों को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग का अवगत करा दिया है लेकिन अधिकारी काम करना नहीं चाहते है, किसने की मांग है इन रास्तों पर अभी ग्रेवल डलवाई जाए जिससे किसान अपने खेत पर आसानी से पहुंच सके!!