भीलवाड़ा । मई 2024 के पोक्सो एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे ईनामी वांछित को बागोर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपित उज्जैन महाकाल में भेष बदलकर छुपा बैठा था । विशेष टीम ने दबिश देकर आरोपित पूर्णदास पिता रतनदास वैष्णव निवासी फलासिया थाना भूपाल सागर जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है जिस पर पुलिस ने 5 हजार रु का ईनाम भी घोषित किया था । बागोर थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया की 9 मई 2024 को प्रार्थी मुकेश सेन निवासी लसाडिया ने रिपोर्ट देकर बताया की उसकी नाबालिग पुत्री 8 तारीख की रात को बिना बताए कही चली गई । जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर तलाश शुरू की । नाबालिग को लसकाना गुजरात से दस्तयाब किया और आरोपित हेमंत सुथार निवासी लसाडिया और चंद्र प्रकाश सिंह फलासिया चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया था । तीसरा इनका साथी पूरणदास फरार हो गया था । जिसके लिए एसपी ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया । आरोपित का उज्जैन महाकाल में भेष बदलकर छुपा होने की जानकारी मिली । टीम ने उज्जैन में दबिश दी और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । टीम में कांस्टेबल मुस्ताक मोहम्मद, जितेंद्र प्रताप सिंह का विशेष सहयोग रहा ।