भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर ही नही अपितु जिले भर में चोर गैंग सक्रिय है । चोर बदमाशो पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा है चोर उचक्के पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए है । भीलवाड़ा में सोमवार देर रात प्रसिद्ध धार्मिक स्थान पंचमुखी दरबार को चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। पंचमुखी दरबार के महंत लक्ष्मण दास त्यागी ने बताया की सोमवार देर रात चोरों ने मंदिर के पीछे कब्रिस्तान के रास्ते मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की । बाइक पर पांच युवक सीसीटीवी में नजर आए तीन युवक चले गए और दो युवकों ने मंदिर में घुसने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके । महंत के अनुसार या तो चोर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे या चोरी से पहले रैकी करने आए थे ।