गजानंद जोशी
अखिल मेवाड़ धाकड़ महासभा व प्रगतिशील श्री धरनीधर समाज सेवा संस्थान की संयुक्त बैठक ग्राम बेरी नाराणा स्थित श्री नालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को संपन्न हुई।समाज बंधु कैलाश धाकड़ ने बताया बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर जी की जयंती आगामी 14 अगस्त को हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भव्य रूप से मनाई जाएगी।यह14वीं वाहन यात्रा भगवान श्री नालेश्वर महादेव परिसर बेरी नारायण से प्रारंभ होकर रोपा,पंडेर,गंधेर,देवली,सरोली मोड़,दूणी,घाड,नगरफोर्ट होते हुए130किलोमीटर की दूरी तय करके भगवान श्री धरणीधर मंदिर मांडकला पहुंचेगी।इसके बाद भगवान श्री धरणीधर जी की पूजा अर्चना की जाएगी और दर्शन लाभ लिया जाएगा उसके बाद महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा शाम को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें समाज बंधु आनंद विभोर होकर भजन संध्या का आनंद लेंगे वाहन यात्रा में मोटरसाइकिल कार जीप ट्रैक्टर और भगवान श्री धरणीधर जी की झांकी और डीजे भी साथ रहेंगे इस प्रस्ताव का सभी समाज बंधुओ ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया और बैठक में धाकड़ समाज के 40 गांव से पंच पटेल युवा समाज बंधु सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।इस अवसर पर श्रवण धाकड़ देवीलाल धाकड़,हंसराज धाकड़,गोपाल धाकड़,कैलाश धाकड़,दिनेश धाकड़,मुकेश धाकड़,राजा राम धाकड़,जगदीश धाकड़,गोपाल धाकड़,सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।