गंगापुर – ग्राम पोटला में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की बिल्डिंग पूर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण है। सरपंच ने विभाग को पूर्व में भी लिखा गया और निवेदन किया गया कि इस भवन को ढहा दिया जाए । ग्राम वासियों द्वारा बार-बार शिक्षा विभाग एवं प्रशासन को आगाह करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई । यह भवन बहुत पुराना होकर कभी भी गिर सकता है । पट्टियां टूटी हुई है पूरा बरामदा बिखरा हुआ है ,सारी छत टूटी हुई होकर पानी टपकता है। ग्रामवासियों ने बताया कि शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। झालावाड़ हादसे के बाद ग्रामवासी सहमे हुए हैं और अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से मना कर रहे है।