गंगापुर – चावंडिया ग्राम पंचायत के भूतेला गांव में मुख्य मार्ग पर बरसात के चलते पानी की निकासी नहीं होने के कारण मार्ग तरणताल का रूप ले चुका है। मार्ग में कीचड़ हो जाने के कारण ग्रामीणों को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शकायत ग्राम पंचायत के सरपंच और क्षेत्र के आला अधिकारियों को की लेकिन आज दिन तक किसी ने शुध नहीं ली जिसका खामियाजा ग्रामीणों को इस किचड़ में ही अपना जीवनयापन करना पड़ रहा है। आए दिन यहां राहगीर इस कीचड़ में गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं।