भीलवाड़ा । भाजपा की ओर से 11 से 14 अगस्त तक चलने वाली जिले भर में हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत भीलवाड़ा शहर के भाजपा के चारों मंडलों द्वारा चार दिशाओं से वाहन रैली के रूप में तिरंगा यात्रा हाथों में तिरंगा जुबा पर भारत माता की जयकारे के साथ निकाली गई । भीलवाड़ा शहर के भाजपा के चारों मंडलों सुभाष मंडल ,शास्त्री मंडल ,गणेश मंडल, प्रताप मंडल अपने-अपने रूट से होते हुए राजेंद्र मार्ग स्कूल पहुंची जहां से पैदल तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के तत्वाधान शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई अंबेडकर चौराहे पर समाप्त हुई जहां पर सभी ने भारत माता की भव्य आरती की तत्पश्चात भीलवाड़ा शहर के चारो भाजपा मंडलों द्वारा वाहन रेलिया अपने-अपने वाहनों पर झंडा लगाकर ढोल नगाड़े के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जो एक ही समय राजेंद्र मार्ग स्कूल में एकत्रित हुई । भीलवाडा जिले की सातों विधानसभा के 39 मंडलों में 11 से 14 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । भाजपा जिला मीडिया संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा रैली मे जिला संयोजक महापौर , उप महापौर रामलाल योगी,जिला सहसंयोजक भगवती प्रसाद जोशी व अविनाश जीनगर ,भीलवाड़ा शहर तिरंगा यात्रा संयोजक गोपाल तेली प्रहलाद त्रिपाठी, कुलदीप शर्मा मंजू चेचानी गोपाल तेली ,कल्पेश चौधरी कांन्ता जोशी आरती कोगटा सुरेंद्र मोटरास अंकुर बोरदीया मनोज बुलानी शशांक बीरला अभीश्रुति सोलंकी ,रागिनी गुप्ता महेंद्र नायक ,अजय नौलखा कुलदीप माथुर ,सीपी जोशी चेतन चौबे, भीलवाड़ा शहर के चारों मंडल अध्यक्ष रितु शेखर शर्मा ,रमेश खोईवाल, मुकेश सोनी, नागेंद्र सिंह राव, सहित जनप्रतिनिधि पार्षदगण,कार्यकर्ता ,पदाधिकारी
उपस्थित थे । राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मंच के पैदल तिरंगा यात्रा से पूर्व भीलवाड़ा शहर भाजपा के चारों मंडलों कि वाहन रेलियो मे शास्त्री मंडल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ महापौर राकेश पाठक एवं तुलसीराम शर्मा ने किया तिरंगा यात्रा दुर्गा माता मंदिर से प्रारम्भ होकर अरिहंत हॉस्पिटल, कावा खेड़ा मेंन रोड से शास्त्री नगर ब्रह्माणी स्वीट्स, निलकंट महादेव मंदिर, होटल सूर्य महल, मोहन पान रोड होते हुवे बडला चौराहा, कॉलेज रोड होते हुवे राजेन्द्र मार्ग पहुंची। प्रताप मण्डल से तिरँगा यात्रा का शुभारंभ विशाल गुरुजी ने हरी झंडी दिखाकर किया यात्रा
कुम्भा सर्किल से आजाद नगर मेन रोड़ से, एस के प्लाजा होते हुए, टेक्सटाइल मार्केट मेन रोड़, रेल्वे फाटक, मुरली विलास से राजेंद्र मार्ग पहुंची । सुभाष मंडल से तिरंगा यात्रा का विधिवत शुभारंभ प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने किया यात्रा
मोदी ग्राउंड से सत्यम कॉम्प्लेक्स होते हुए परशुराम सर्कल से रोडवेज बस स्टेण्ड यहा से श्री गेस्ट हाउस के सामने रामद्वारा महाराना टाकीज, महावीर पार्क इनॉक्स से पुराना एसबीआई बैंक होते हुए राजेन्द मार्ग स्कूल पहुंची । गणेश मण्डल से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं भाजपा महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी ने किया यात्रा पुर से जवाहर नगर, लेबर कॉलोनी , मालोला की तरफ से और सभी गणेश मंदिर के यहां एकत्र होंगे फिर वहा से इस रूट पर होते हुवे राजेंद्र मार्ग स्कुल साय 4 पहुंची चारों मंडलों की यात्राओं के आगे गाडी मे ढोल नगाड़े बजाते हुए चल रहे थे ।
विभाजन विभीषिका दिवस कि आमजन के लिए प्रदर्शनी लगाई
विभाजन विभीषिका दिवस जिला संयोजक राकेश पाठक ने बताया कि 14 अगस्त को मनाए जाने वाला विभाजन विभीषिका दिवस के तहत अम्बेडकर सर्कल चौराहे से सड़क के बीचो-बीच फोटो प्रदर्शनी लगाकर आमजन के लिए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में विभाजन विभीषीका से जुड़े दृश्य प्रदर्शित किए गये विभाजन विभिषिका की याद ताजा करने के लिए प्रदर्शनी सार्वजनिक रूप से पहली बार लगाई गई 14 अगस्त को प्रदर्शनी का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शहर के गणमान्य नागरिक इसका अवलोकन करेंगे ।