आसीन्द :स्मार्ट हलचल|मंगलवार को आसींद नगर पालिका के सफाई कर्मचारी ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन लेकर अनिश्चित झाड़ू डाउन हड़ताल जारी कर दी lसफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष राहुल अटवाल ने बताया कि साथ दिन पूर्व आसींद नगर पालिका प्रशासन को विभिन्न मांगों जैसे नगर पालिका आसीन्द के संबंध सफाई कर्मचारियों का बकाया एरियर का नियम अनुसार भुगतान, सफाई कर्मचारियों को सरेडर भुगतान दिलवाने तथा कर्मचारियों का 9,18,27 चयनित वेतनमान लागू करने, नगर पालिका बजट बैठक वर्ष 2023-24 में सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति प्रस्ताव पर विचार करने के संबंध में और नगर पालिका आसीन्द परिसर में सफाई कर्मचारियों के बजट बैठक वर्ष 2023-24 में बैठक हाल बनाए जाने का मांग की गई थी
साथ ही नगर पालिका आसीन्द के स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारियों के वेतन विसंगतियां दूर कर नियमित समय पर भुगतान करने हेतु मांगे रखी गई थी
सात दिवस आश्वासन के पश्चात मांगे नहीं मानने पर नगर पालिका आसींद में कार्य एवं अस्थाई सफाई कर्मियों द्वारा अनिश्चित कालीन झाड़ू डाउन हड़ताल जारी कर दी