बलिया पुलिस की सख्त निगरानी से अपराधियों में हड़कंप!
शीतल निर्भीक
बलिया।स्मार्ट हलचल अपराध और अपराधियों के खिलाफ बलिया पुलिस का अभियान जारी है, जिसमें एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के उभाँव थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक शातिर चोर को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा और क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को उभाँव थाना प्रभारी विपिन सिंह अपनी टीम के साथ चौकिया मोड़ पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग में लगे हुए थे। इसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली कि हाल ही में चोरी हुई पैशन प्रो बाइक (UP60AS1838) के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए इलाके में घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम ने ग्राम ककरासो के पास पहुंचकर संदिग्ध को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान सुनील पुत्र सरजू शाह (निवासी करमा, थाना सुर्यपुरा, जनपद रोहतास, बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस ने सुनील के कब्जे से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद कर ली, जिसे कुछ दिन पहले चोरी की सूचना मिली थी। सुनील के खिलाफ मु0अ0सं0 275/2024 धारा 303(2) और 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस की मुस्तैदी और अपराधियों के खिलाफ सख्ती का प्रमाण है, जिससे इलाके के अपराधियों में खलबली मच गई है। पुलिस का यह अभियान अपराधियों के लिए एक साफ संदेश है कि कानून से कोई नहीं बच सकता।
पुलिस टीम की इस तत्परता व सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है। थाना उभाँव की यह सफलता न केवल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि आम जनता में भी पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करती है।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष का माहौल बना हुआ है। बलिया पुलिस का यह सख्त रवैया आने वाले समय में अपराधियों पर और सख्त कार्रवाई की संभावनाओं को भी दर्शाता है।