Homeराजस्थानकोटा-बूंदीश्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे भक्त विधा हुए गणेश ,नम...

श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे भक्त विधा हुए गणेश ,नम आखो से की विदाई

आदित्य सोनी

स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ कस्बे में श्री गणेश चतुर्थी पर स्थापित की जगह जगह गईं भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन अंनत चतुर्थी के दिन क्रम शुरू हो गया है। मंगलवार को कस्बे के काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री गणेश की प्रतिमाओं का विधि-विधान से पूजन कर विर्सजन किया।
अखाड़े के साथ ढोल-नगाड़ों के जुलूस के साथ गुलाल की होली खेलते हुए गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे भक्तों में इस दौरान अलग सा उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ो के अलावा, छोटे बच्चों में भी भारी उत्साह दिखाई दिया इस बार जगह जगह बच्चों द्वारा झाकिया बनाई गई थी कार्तिक सोनी ,भावेश जागिड़ ,देवगय गोयल, लवी गोयल,संस्कार वैष्णव, युग गोयल आदि
अपने घर में स्थापित की गई गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने परिवार के साथ पहुंचे ।वही कस्बे की आकर्षक झांकी सिद्धि विनायल आयोजन समिति द्वारा सजाई गई थी वही सोमवार को भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया था ।
मन्नू गोटवाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं का पूजा के बाद आज विसर्जन किया जा रहा है। वैसे भगवान गणेश की पूजा का गणेश चतुर्थी से लेकर बैकुंठ चतुर्दशी तक पूजन का प्रावधान है। इस दौरान पर्व को भक्त उत्सव की तरह मनाते हैं, ताकि विघ्नहर्ता का आशीष उनके परिवार पर बना रहे। वही कस्बे के हिरामनजी के चोक के निकट सिद्धिविनायक आयोजन समिति के तत्वाधान में, गजानंद मंडल के द्वारा बस स्टेंड चौराहे के निकट हनुमान मंदिर परिसर, गणपति नवयुवक मंडल कुशवाह समाज मोहल्ला, श्री बाल गणपति मंडल कोमल जी टेटवाल की गली, शिव गणेश मंडल पावर हाउस, गणेश नवयुवक मंडल कोली समाज मोहल्ला मेन बाजार समेत कई स्थानों पर युवाओं और बच्चों ने भगवान गणेशजी की झांकी सजाई गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES