मेला मैदान स्थित बाग वाले हनुमान मंदिर पर ध्वज स्थापना के साथ शुरू होगा करीब एक माह का मेला
संजय चौरसिया
स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे के पास स्थित मेला मैदान मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत के तत्वावधान मे मेला आयोजित किया जा रहा है। लेकिन कम आमद के चलते सुविधाओं मे कटौती कर मेला आयोजित किया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी देवलाल नागर ने बताया कि इसी तैयारी मे 5 दिसम्बर से मेला मैदान मे साफ सफाई शुरू हो जाएगी। 7 दिसम्बर शनिवार को दुकानों के लिए लाइनिंग डाली जाएगी। 8 दिसम्बर रविवार को भूमि आवंटन का कार्य शुरू हो जाएगा। 11 दिसम्बर बुधवार को महावीर पूजन व ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा। 15 दिसम्बर पूर्णिमा को चावड़ी काटी जाएगी। 21 दिवसीय मेले का समापन 31 दिसम्बर 2024 को होगा।
ग्राम पंचायत की कोरम मे हुआ निर्णय, चौकीदार की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर होगी
हरनावदाशाहजी कस्बे मे इस वर्ष कम आमद के चलते ग्राम पंचायत ने मेला आयोजित करने की तैयारी नही की थी लेकिन दुकानदार ने मेला आयोजित करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत मे एकत्रित होकर उपसरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। उसके बाद ग्राम पंचायत की कोरम मे मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमे विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। मेला आयोजित करने के लिए रात्रि गश्त के लिए चौकीदार की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर रहेगी। प्रकाश व्यवस्था दुकानदार द्वारा अपने स्तर पर कई जाएगी। पुलिस बल कोई अतिरिक्त जाब्ता नही बुलाया जाएगा। कार्यालय के टेंट तथा अन्य फिजूल खर्चा पर लगाम लगाई है। दुकानदार पहले की तरह भूमि टैक्स देंगे। मवेशियों की खरीद-फरोख्त मे साप्ताहिक हाट की भांति वसूली की जाएगी। ग्राम पंचायत प्रशासन ने दुकानदारों से समय पर टैक्स जमा करने की बात कही है।
11 दिसम्बर बुधवार को होगा मेले का आगाज
इस वर्ष कस्बे पास स्थित मेला मैदान मे 11 दिसंबर बुधवार सुबह शोभायात्रा के साथ झंडा जाएगा। जिसमे ग्राम विकास अधिकारी समेत ग्राम पंचायत प्रशासन मौजूद रहेगा। लगभग एक महीने तक आयोजित होने वाले इस मेले मे मनोरंजन के साधन तथा खेल खिलौने की दुकानें, मिष्ठान भंडार, मनीहारी समेत अन्य दुकानें लगती है। इस बार भी पुराने नक्शे के हिसाब से ही दुकानें आवंटित की जाएगी।
झूले चकरी पहुंचे मेला मैदान, बच्चे उठा रहे लुप्त
कस्बे के मेला मैदान मे आयोजित मेले मे अभी से ही मनोरंजन के साधन झूला,चकरी तथा नाव आदि लग चुके है। यहा बच्चे झूला झूलने का लुप्त उठा रहे है। इस मेले मे रेडीमेड कपड़े, गर्म कपड़े, हलवाई, किराने, बर्तन तथा खेल खिलौने की दुकानें लगती है। कुछ वर्षों पहले यहा मनोरंजन के साधन सिनेमाघर, चिड़ियाघर तथा जादू का शो आदि आते थे जो अब नही आते है।ज
वर्जन
ग्राम पंचायत के तत्वावधान मे 11 दिसम्बर से मेला आयोजित किया जा रहा है। कोरम बैठक मे निर्णय के बाद इसकी तैयारी शुरू हो गई है। दुकानदार की मांग के अनुसार मेला तो आयोजित हो रहा है पर दुकानदार भी इस व्यवस्था मे अपना सहयोग करे।