दिनेश लेखी
कठूमर/स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र के इन्द्रावली निवासी पचास वर्षीय एक व्यक्ति की खेत पर कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि इन्द्रावली निवासी चतर सिंह पुत्र मुखराम गुर्जर निवासी इन्द्रावली शुक्रवार सुबह दस बजे खेतों में पशुओं का हरा चारा काटने काकाम कर रहा था कि अचानक खेत में लगे टांसफार्मर के तार जमीन से छूने से अर्थिंग बन गई। और चतर सिंह करंट लगने से जमीन पर अचेत हो गया। परिजन पता लगने पर उसे कठूमर सीएचसी पर लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चार अविवाहित पुत्री व एक अविवाहित पुत्री है।